अमरावती/दि.10-साल भर पहले 400 से 500 रुपए किलो से बिक्री होने वाले लहसून ने आम लोगों मुश्किल में डाल दिया था, अब फिर एक बार लहसून के दाम बढ गए है. ऐन त्योहारों के दिनों में लहसून के दाम 400 रुपए किलो पर पहुंचे है. 100 रुपए में केवल पाव किलो लहसून खरीदते समय गृहणियों का बजट गडबडाने लगा है. पुराने लहसून की आवक खत्म हुई है. पिछले साढे तीन महिने से बारिश नदारद रहने से नया लहसून बाजार में आया न हीं. जिसके कारण बाजार में उपलब्ध लहसून के दाम में तेजी आई है. व्यापारियों ने बताया कि, इस साल पूरे देश में ही लहसून का उत्पादन घटा है. मई महीने से बारिश ने जोर पकडने से नया लहसून उत्पादन कम हुआ. जिसका परिणा दरवृद्धी पर हुआ है. बाहर से आने वाले लहसून में भी गिरावट आई है.
दिवाली तक प्रतीक्षा
नया लहसून नवंबर तक बाजार में आ सकता है. इसके बाद ही दाम कम होने की संभावना है. इसी दौरान महाराष्ट्र में त्योहारों की धूम शुरु होती है. इसलिए अधिक डिमांड हो सकती है.