अमरावतीमहाराष्ट्र

मई महीने में मुहूर्त नहीं, अप्रैल में विवाह समारोह की धूम

मंगल कार्यालय, लॉन बुक

* बसों में भी यात्रियों की भीड
अमरावती/दि.29-दिवाली के बाद तुलसी विवाह निपटने के बाद मंगल कार्य शुरु होते है. मई महीने में अधिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है, किंतु इस बार मई महीने में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं रहने से अप्रैल माह में विवाह समारोहों की धूम देखी जा रही है.
विगत 15 दिनों से शहर के सभी मंगल कार्यालय, लॉन तथा होटल्स में केवल विवाह समारोह का आयोजन देखा जा रहा है. तथा विवाह समारोह में जोन वाले लोगों की एसटी, रेलवे तथा निजी वाहनों में भीड बढने के साथ ही दुपहिया पर तीन से चार लोग बैठकर विवाह समारोह के लिए जाते दिख रहे है.

विवाह समारोह शुभमुहूर्त देखकर किया जाता मई और जून महिने में मुहूर्त नहीं रहने से कईयों ने मार्च और अप्रैल में विवाह समारोह का नियोजन किया था. जिससे विगत 15 दिनों से शहर के मंगल कार्यालय, लॉन, हॉटेल तथा कई लोग अपने घरों के सामने के परिसर में, रास्ते पर, खुली जगह पर विवाह समारोह का आयोजन करते देखे जा रहे है. ग्रामीण क्षेत्र में तो सीधे खेत तथा मंदिरों में विवाह समारोह संपन्न हो रहे है.

Related Articles

Back to top button