अमरावती

ना कॉल, ना ओटीपी, फिर भी बैंक से पैसे गायब

साईबर ठगबाजों ने ढूंढा लूट का नया तरीका

अमरावती/दि.21 – इससे पहले साईबर अपराधियों द्वारा मोबाईल पर कॉल करते हुए लोगों को अलग-अलग तरह के झांसे दिये जाते थे और मोबाईल पर भेजा गया ओटीपी पूछकर उनके बैंक खातों से रकम उडा ली जाती थी. किंतु अब साईबर अपराधियों ने लूट का तरीका बदल दिया है. जिसके तहत मोबाईल पर नि:शुल्क गाने डाउनलोड करने सहित कई तरह के ऍप की लींक भेजी जाती है. जिसमें महंगी वस्तुएं बेहद सस्ती दरों पर बेचने का लालच दिया जाता है और इन ऍप को डाउनलोड करते ही संबंधित व्यक्ति का पूरा डेटा हैक कर लिया जाता है. जिसके जरिये उसके बैंक खाते से रकम अलग-अलग खातों में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

तुरंत शिकायत करना बेहद जरूरी

इसमें भी यह उल्लेखनीय है कि, इससे पहले हैकर द्वारा उडाई गई रकम 24 घंटे के भीतर प्राप्त की जा सकती थी. लेकिन अब चूंकि हैकर्स ने अपना तरीका बदल दिया है. ऐसे में जैसे ही बैंक से पैसे उडाये जाये, उसी समय साईबर सेल से संपर्क किया जाना चाहिए. तभी पैसे वापिस मिलना संभव हो पाता है. अन्यथा हैकर्स द्वारा कुछ ही समय के भीतर पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रान्सफर करते हुए 9-10 खातों में भेज दिया जाता है. जिसके बाद पैसे मिलना मुश्किल हो जाता है.

Related Articles

Back to top button