अमरावती/दि.5– बदलापुर में हुए अत्याचार की घटना के बाद शिक्षण विभाग की तरफ से शालाओं को सीसीटीवी लगाने की डेडलाईन दी गई. लेकिन डेड लाईन को दो माह की अवधि बितने के बावजूद जिले की अनेक शालाओं में अभी भी सीसीटीवी कैमरे न लगाए जाने से शाला के शिक्षकों का वेतन न स्वीकारने का निर्णय प्रशासन ने लिया है. इस बाबत लिखित निर्देश भी शालाओं को भेेजे गए है.
देश सहित राज्य में अत्याचार की घटना में बढोत्तरी हो रही है. बदलापुर की घटना के बाद शासन और प्रशासन में हडकंप मच गया. शिक्षण विभाग ने सभी शालाओं को विशाखा आदि विविध समिति का गठन और सक्रिय करने सहित सुरक्षा की दृष्टि से एक माह के भीतर शालाओं में सीसीटीवी लगाने की सूचना दी थी. इस कालावधी में शालाओं व्दारा समिति गठित की गई है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्व के रहे सीसीटीवी कैमरे अनेक शालाओं ने लगाए. फिर भी जिले के अनेक शालाओ में अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है. दो माह बितने के बाद भी सीसीटीवी न लगाने वाली शालाओं के पास प्रशासन ने ध्यान केंद्रीत किया है. ऐसी शालाओं के शिक्षकों का वेतन बिल न स्वीकारने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत सूचना शालाओं को लिखित रुप से दिए जाने की जानकारी शिक्षण विभाग की तरफ से दी गई है. इस कारण अब शालाएं सीसीटीवी कैमरे लगाएगी, ऐसी अपेक्षा पालकों ने व्यक्त की है.
सभी शालाओं को सूचना पत्र भेजा गया
सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी सभी शालाओं को इसके पूर्व ही दो-तीन सूचना पत्र भेजे गए है. जिन शालाओं ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए है. ऐसी शालाओं के शिक्षकों का वेतन भी स्वीकारा नहीं जाएगा, ऐसे आदेश जारी किए गए है.
प्रिया देशमुख, शिक्षणाधिकारी माध्यमिक.