अमरावती

शासकीय वसाहत परिसर में एक वर्ष से नालियों की सफाई नहीं

नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.२२ – स्थानीय शासकीय वसाहतों में पिछले एक वर्ष से नालियों की सफाई नहीं की गई. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर असर होने की आशंका नागरिकों द्वारा जतायी जा रही है.पिछले एक वर्ष से नालिया सफा न होने की वजह से नालियों का गंदा पानी घरों के सामने जमा हो रहा है. जिससे मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. यहंा पर स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों पर ही दिखायी दे रहा है.
प्रभाग क्रं. ४ अंतर्गत शासकीय वसाहतों मे साधारण परिस्थिती के नागरिक रहते है. ग्रामपंचायत द्वारा यहां की अनदेखी किए जाने से परिसर के नागरिक त्रस्त है. बारिश के दिनों में घरों में पानी जमा हो जाता है. जिससे परसिर में दुर्गंध फैल जाती है. जिसमें नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी परिणाम हो सकता है. अस्वच्छता के कारण जहरीले जीव जतुंओं का भी जमावडा परिसर में रहता है. नागरिकों द्वारा ग्रामपंचायत से साफ-सफाई की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button