अमरावती

‘परिसर में सफाई कार्य नहीं तो टैक्स भुगतान भी नहीं’

गवलीपुरा समेत अन्य क्षेत्र वासियों की भूमिका

* पूर्व पार्षद हमीद शद्दा का आयुक्त को ज्ञापन
अमरावती/दि. २५-मनपा प्रशासन द्वारा नागरिकों से संपत्ति कर के साथ सफाई टैक्स भी वसुला जाता है. लेकिन पिछले कई समय से शहर के अनेक क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभाव दिख रहा है. परिसर में फैली गंदगी, कूडा-कचरे के ढेर, के कारण जनस्वास्थ्य खतरे में आ गया है. नागरिकों ने सफाई करने की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस है. जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. गवली पुरा, अन्सार नगर, हाथी पुरा, हबीब नगर, सौदागर पुरा, झाकीर कॉलनी, कामेला ग्राउंड, खुर्शीदपुरा आदि क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं हुआ है. इसलिए इस समस्या को लेकर पूर्व पार्षद हमीद शद्दा ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. जब तक उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य नहीं किया जाता तब तक टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, ऐसी यहां के नागरिकों की भूमिका है, ऐसा बताया. राज्य सरकार की ओर से अमरावती महानगरपालिका को स्वच्छ अमरावती का प्रमाणपत्र मिला है. इस उपलब्ध पर हमीद शद्दा ने आयुक्त का अभिनंदन किया. इस समय उन्होंने आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि, पिछले ६ महीने से उक्त क्षेत्रों में सफाई कार्य नहीं किया गया. इस संदर्भ में ध्यान केंद्रीत कर यहां के सफाई ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सफाई कार्य करने के निर्देश देने का अनुरोध पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा (चांदनी चौक) ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button