अमरावती/दि.7– नया अमरावती स्टेशन पर कुछ दिन पहले लेडिज टायलेट को ताला रहने की खबर प्रकाशित करने के बाद जब स्टेशन का अवलोकन किया गया, तो वहां अब भी अनेक सुविधाएं नहीं होने का खुलासा हुआ है. अकोली स्टेशन के नाम से जाने जाते स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सुविधा नहीं है. फलस्वरुप ट्रेन आने के बाद वृद्ध और महिलाओं को आगे पीछे दौडकर बोगी पकडनी पड रही है. उल्लेखनीय है कि, यह स्टेशन पिंक श्रेणी का है अर्थात यहां सभी अधिकारी व कर्मचारी महिलाएं है.
* लंबी दूरी की ट्रेनें
नया अमरावती से लंबी दूरी की बैंगलोर और जयपुर सहित नरखेड मेमू, भुसावल मेमू चलती है. इसी प्रकार पैसेंजर ट्रेनों का भी यहां से आवागमन रहता है. ट्रेन का स्टॉपेज केवल 2-4 मिनट का रहता है. बावजूद इसके स्टेशन पर कोच डिस्प्ले नहीं रहने से जब ट्रेन आती है, तो यात्रियों में भागदौड देखी जाती है. अपना आरक्षित कोच पकडने की जल्द बाजी होती है. ऐसे में महिला और वृद्ध यात्रियों को दौडकर अपने कोच में चढना पडता है. 4 साप्ताहिक लंबी दूरी की सुपर फास्ट एक्सप्रेस और दिन भर में 4 मेमू यहां से आवागमन करती है.