अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला बैंक के 5 संचालकों पर अविश्वास

विभागीय सहनिबंधक को भेजा प्रस्ताव

* 14 संचालकों के हस्ताक्षर का दावा
अमरावती/दि.14 – जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में सत्ताधारी पक्ष के पांच संचालकों के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव रखने विशेष सभा आहूत करने की मांग 14 संचालकों ने सहनिबंधक से की है. सहनिबंधक को उक्त संचालकों के हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव भेजा गया है. मंगलवार को यह प्रस्ताव दिया गया. जिसके बाद सहकारिता क्षेत्र में राजनीतिक हलचल शुरु हो गई है. सहनिबंधक शंकर कुंभार से संपर्क करने पर उन्होंने ऐसा पत्र मिलने की पृष्टि की है.
* इन संचालकों पर अविश्वास
बैंक के अध्यक्ष, विधायक बच्चू कडू के गट के संचालक नरेशचंद्र ठाकरे, जयप्रकाश पटेल, आनंद काले, अजय मेहकरे और चित्रा प्रशांत डहाने के विरोध में महाराष्ट्र सहकारिता संस्था अधिनियम 1960 की धारा 73 (1) ड उपकलम (2) के अनुसार विशेष सभा की मांग पत्र द्वारा किये जाने का समाचार है.
* इन संचालकों के हस्ताक्षर
अविश्वास प्रस्ताव रखने की मांग करने वाले सहनिबंधक को भेजे गये पत्र पर सर्वश्री सुरेश साबले, सुनील वर्‍हाडे, हरिभाउ मोहोड, वीरेंद्र जगताप, श्रीकांत गावंडे, दयाराम काले, सुधाकर भारसाकले, बलवंत वानखडे, बबलू देशमुख, बालासाहब अलोणे, सुरेखा ठाकरे, मोनिका मार्डीकर, प्रकाश कालबांडे, रवींद्र गायगोले के हस्ताक्षर है.

Back to top button