अमरावती

शालाएं शुरू होने के बाद अब तक किसी भी विद्यार्थी में कोरोना की पुष्टि नहीं

9 वीं से 12 वीं कक्षाओं में पढाई शुरु हुए 48 दिन पूरे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – अमरावती जिले में 9 वीं से 12 वीं की कक्षाओं में प्रत्यक्ष पढाई की शुरुआत हुए 48 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस बीच सुखद बात यह रही कि, अब तक एक भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. इस तरह की जानकारी जिला शिक्षण विभाग द्बारा दी गई.
बता दें कि, विगत 23 नवंबर से राज्य सरकार द्बारा कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजनाओं का पालन करते हुए 9 वीं से 12 वीं कक्षा की पढाई शुरु करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कोविड जांच की गई. कक्षा में पहुंचने वाले विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. मास्क, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल नियमित कराया गया. किसी भी जगह भीड न हो, इस बात पर भी ध्यान दिया गया. इसके चलते पिछले 48 दिनों में एक भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. जिले में 9 वीं से 12 वीं कक्षा के कुल 39 हजार 902 छात्र-छात्राएं हैं. इनमें से 21 हजार 750 विद्यार्थी अब तक स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. जिले में करीब 68 प्रतिशत स्कूल खुल चुके हैं. इस दौरान करीब 15.54 प्रतिशत विद्यार्थी कक्षा में पहुंचे हैं और कुल 668 स्कूल जिले भर में शुरु हुई हैं.

  • परीक्षाओं को देखते हुए बढेगी उपस्थिति

10 वीं व 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित हो चुकी है. इसको देखते हुए स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है. माता-पिता भी पहले से अधिक जागरुक हुए है. ऑनलाइन शिक्षा के मुताबले ऑफलाइन शिक्षा को विद्यार्थी अधिक प्रतिसाद दे रहे है.
– वामन बोलके, शिक्षण अधिकारी, प्राथमिक

Related Articles

Back to top button