अमरावती

सरपंच के बगैर देश का विकास नहीं

पूर्व सरपंच भास्कर पेरे का प्रतिपादन

अंजनगांव सुर्जी-दि. 29 देश के विकास में गांव का महत्वपूर्ण हिस्सा है. गांव समृध्द रहेंगे तभी देश विकसित होगा. गांव के विकास के लिए अभ्यासु सरपंच की आवश्यकता होती है तभी गांव के विकास का स्वप्न पूर्ण होगा. सरपंच के बगैर देश का विकास संभव नहीं, ऐसा प्रतिपादन ग्राम पाटोदा, आदर्श ग्राम के पूर्व सरपंच भास्करराव पेरे पाटिल ने व्यक्त किया. वे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सरपंच सेवा महासंघ की ओर से आयोजित आदर्श सरपंच, आदर्श ग्राम सेवक, आदर्श पोलिस पाटिल पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे.
रविवार को आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सरपंच सेवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम घोगरे, प्रमोद दालू, प्रदीप देशमुख, सुधाकर खारोडे, सप्त खंजेरीवादक संदीप पाल महाराज, रामपाल महाराज, शशिकांत मंगले, प्रदेश संपर्क प्रमुख राहुल उके, प्रवक्ता दिनेश गाडगे, राजकुमार मेश्राम, मंगेश तायडे, उत्तम ब्राम्हणवाडे, सतीश साखरे, सतीश चराटे, अमोल पाटिल, सुरेन्द्र वानखडे, पूजा काले, जिलाध्यक्ष रणजित तिडके, सचिन मेहरे, शांता अभ्यंकर, अंकिता तायडे, विवेक देशमुख, विपिन अनोकार, जयश्री पोटदुखे, अमर पाटिल, रानी सावरकर, प्रेरणा वैराले, भैयासाहेब देशमुख उपस्थित थे.

Back to top button