लॉकडाउन काल के बिजली बिलों में कोई छूट नहीं
बिलों की बढी हुई राशि से आम विद्युत उपभोक्ता हैरान
अमरावती/दि.१० – कोरोना एवं लॉकडाउन काल हेतु मार्च से जून माह के दौरान विद्युत बिलों में छूट मिलेगी. इस आशय की घोषणा राज्य के उर्जा मंत्री नितीन राउत ने की थी. लेकिन सितंबर माह बीत जाने के बावजूद भी अब तक विद्युत ग्राहकों को बिजली बिलों में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है. बल्कि ब्याज सहित विद्युत बिल भेजे जा रहे है. बिजली बिलों की इस बढी हुई राशि को देखकर आम विद्युत उपभोक्ता हैरान-परेशान हो गये है.
बता दें कि, जिले में २ लाख ४० हजार ७३० घरेलू बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों में छूट मिलने की आशा की जा रही थी. ज्ञात रहे कि, लॉकडाउन काल के दौरान आम नागरिकों का आर्थिक समीकरण बुरी तरह गडबडा गया और कोरोना काल के शुरूआती चार माह में सामान्य परिवारों को qजदा रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने हेतु काफी कसरत करनी पडी. ऐसे हालात में भी अप्रैल माह से विद्युत दरवृध्दि का भी शॉक लगा और लोगों ने यह अपेक्षा रखी कि, सरकार की ओर से विद्युत बिलों में कुछ छूट मिलेगी. लेकिन छूट मिलने की बजाय प्रतिमाह ब्याज सहित विद्युत बिल भेजे जा रहे है. ऐसे में झोपडपट्टि व पिछडी बस्तियों में रहनेवाले लोगबाग विद्युत बिलों में छूट मिलने हेतु लगातार महावितरण कंपनी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है.
जिले में बकाये की स्थिति
- घरेलू ग्राहक – २.४० लाख
- बकाया – ९३ करोड ५२ लाख ६८ हजार
- वाणिज्यिक ग्राहक – १५ हजार ४२९
- बकाया – १२ करोड १३ लाख ६१ हजार २४३
- औद्योगिक ग्राहक – २ हजार ५६७
- बकाया – ९ करोड २३ लाख ८९ हजार ४४५