अमरावती

पोले की यात्रा में गैस गुब्बारा विक्रेताओं को ‘नो एंट्री’

पथ्रोट/दि.15– गत वर्ष समिपस्थ सिंधी बु. गांव में पोले के पर्व पर आयोजित यात्रा में गुब्बारे में भरी जाने वाली गर्म गैस के सिलेंडर का विस्फोट होकर एक बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके चलते इस समय पोले की यात्रा में पथ्रोट ग्रामपंचायत ने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैस वाले गुब्बारे के विक्रेताओं को ‘नो एंट्री’ लागू कर दी है.
प्रतिवर्ष पोला पर्व के निमित्त कई गांवों में एक अथवा दो दिन की यात्रा लगती है. जिसमें परिसर के कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें लगाते है. जिनमें मुख्य तौर पर लकडी के फर्निचर, लकडी के खिलौने, गणेश मूर्ति, प्लॉस्टिक के खिलौने व खाद्य पदार्थों के दुकानों सहित छोटे बच्चों के लिए सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहने वाले गर्म गैस के गुब्बारों की दुकानों का समावेश रहता है. वहीं इस यात्रा में खरीददारी करने हेतु ग्राहकों की अच्छी खासी भीड उमडती है. गत वर्ष ऐसे ही पोले के समय सिंधी बु. गांव की यात्रा में अपनी पोती को हवा में उडने वाला गुब्बारा दिलाने हेतु एक व्यक्ति गुब्बारा विक्रेता के पास पहुंचा था. परंतु ठीक उसी समय गैस से भरे सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. जिसमें उस व्यक्ति के साथ मौजूद छोटी बच्ची की जान चली गई थी. साथ ही इस घटना के चलते यात्रा में काफी हडकंप व भागदौड वाला माहौल बन गया था. घटना के तुरंत बाद संबंधित गुब्बारा विक्रेता फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर धर दबोचा था. साथ ही पथ्रोट में चल रही यात्रा में आए गुब्बारा विक्रेताओं को भी तुरंत बाहर निकाला था. वहीं इस वर्ष पोले की यात्रा के दौरान ऐसी कोई अनुसूचित घटना न घटित हो, इस बात के मद्देनजर ग्रामपंचायत में पोले की यात्रा में गैस गुब्बारा विक्रेताओं को प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button