* 15 अगस्त पर विशेष आदेश जारी
अमरावती/ दि. 14– स्वाधीनता दिवस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आजादी के जश्न में किसी प्रकार का खलल न पडे, इसलिए पुलिस ने कल पूरे दिन शहर में बडे माल वाहक वाहनों को प्रवेश निषेध किया है. उसी प्रकार सबेरे 6 से रात 12 बजे तक शहर के तीनों उडानपुल सभी प्रकार के वाहनों हेतु बंद रखे जायेंगे. पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने संबंधित कानून के तहत यह अधिसूचना जारी की है. सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे ने बताया कि 15 अगस्त पर शालाओं के छोटे बच्चे, अभिभावक, महाविद्यालयीन विद्यार्थी व उनके वाहनों की बडी संख्या में आवाजाही रहती है. विद्यार्थी उत्साह में रहते है. लोगभाग भी स्वाधीनता दिवस मनाते है. इसलिए यातायात की समस्या टालने और अपघात टालने के लिए सुबह 6 से रात 12 बजे तक भारी वाहनों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. इस बारे में आदेश जारी किया गया है. मनीष ठाकरे ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करनेवालों पर मोवाका 1988 और महाराष्ट्र पुलिस कानून 1951 अधिनियम कानूनी कार्रवाही की जायेगी. पुलिस ने सभी लोगों से आदेश में उल्लेखित समयावधि के प्रतिबंधों का कडाई से पालन करने का और सहयोग करने का आग्रह किया है.
आदेश में कहा गया कि मिनीडोर, 407, ट्रक, टिप्पर, छोटे ट्रक और अन्य छोटे माल वाहक वाहन शहरी सीमा में प्रतिबंधित रहेंगे. ऐसे ही गाडगेनगर समाधि मंदिर से जिला स्टेडियम, इर्विन चौक से राजापेठ पुलिस स्टेशन और कुथे अस्पताल से नंदा मार्केट एवं कुशल ऑटो की ओर से जानेवाले फ्लाए ओवर उडानपुल सुबह 6 से रात 12 बजे तक बंद रहेंगे.