अमरावतीविदर्भ

अंतरजिला तबादलों में शिक्षकों को ‘नो एंट्री‘

(teaching department) शिक्षण विभाग ने दिया जिप सीईओ को पत्र

प्रतिनिधि/ दि.१९

अमरावती – अंतरजिला तबादलों में शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है. इस आशय का पत्र हाल ही में शिक्षण विभाग द्वारा जिप सीईओ को दिया गया. जिला परिषद प्राथमिक शाला के शिक्षकों को जिले में बिंदू नामावली के अनुसार रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने की वजह से इन शिक्षकों की नियुक्तियां शिक्षण विभाग द्वारा नकार दी गई है. इस संदर्भ में शिक्षण विभाग ने जिलापरिषद के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को बकायदा लिखित पत्र भिजवाए . जिसमें जिले के इच्छूक शिक्षक निराश हो गए है. उल्लेखनीय है कि, कोरोना की पाश्र्वभूमि पर शिक्षकों के तबादलों को लेकर संभ्रम निर्माण हो गया था. ३१ जुलाई तक शिक्षको के तबादलों के आदेश दिए गए थे. ऐसे में तबादलों को लेकर प्रक्रिया में होने वाली भीड को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा तबादले रद्द कर दिए गए थे. जिले के ३३ शिक्षकों के जिले के बाहर तबादले किए गए जिसमें मराठी माध्यम के २६ तथा उर्दू माध्यम के ७ शिक्षकों का समावेश था. जिले के बाहर से आने वाले शिक्षकों में मराठी माध्यम से १५ व उर्दू माध्यम से चार शिक्षकों का समावेश है. जिलापरिषद प्राथमिक शिक्षण विभाग की ओर से जिले में पेसा क्षेत्र के मराठी माध्यम में अनुसूचित जाती प्रवर्ग की उसी प्रकार उर्दू माध्यम के इमाव प्रवर्ग की जगह रिक्त होने की वजह से उसे छोड दिया गया है. अंतरजिला ऑनलाइन तबादलों में जिले में आने वाले शिक्षकों के लिए बिंदू नामावली के अनुसार ही जगह रिक्त नहीं है. जिसमें शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा, इस आशय का पत्र सभी जिलापरिषद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button