शाम 6 से सबेरे 7 तक नो एन्ट्री
विद्यापीठ में बाघ की खबर के बाद खबरदारी
* फ्लैक्स लगाए गये, वन विभाग भी चौकस
अमरावती/ दि. 10- विद्यापीठ के निसर्गरम्य परिसर में मराठी विभाग भवन के सामने बुधवार रात पट्टेदार बाघ नजर आने की घटना से अब तक न केवल सनसनी मची है. बल्कि वन महकमा सावधानी बरत रहा है. वहां का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. इस बीच विद्यापीठ प्रशासन ने लोगों से शाम 6 से सबेरे 7 बजे तक विद्यापीठ परिसर में न आने की विनती की है. पीआरओ डॉ. विलासराव नांदुरकर ने संदेश जारी किया है. उधर वन विभाग की परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे ने कहा कि बुधवार रात दिखाई दिया जानवर बाघ नहीं था. अभी तक बाघ के कोई पग मार्क विद्यापीठ क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए हैं.
संत गाडगेबाबा अमरावती विवि के 450 एकड परिसर में फिलहाल शाम के बाद किसी के न प्रवेश करने की विनती पीआरओ डॉ. नांदुरकर ने की है. उनका कहना रहा कि सुबह और शाम की सैर, वॉक के लिए सैकडों लोग आते हैं. उनसे विनती है कि बाघ दिखाई देने की घटना को देखते हुए फिलहाल अंधेरे के समय विवि परिसर में न आए तो बेहतर रहेगा.