अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – नागपुरी गेट से चित्रा चौक के दौरान सक्करसाथ में दुकानदार अपने स्वार्थ के लिए जहां छोटी गाडियां मुश्किल से जाती है, ऐसी जगहों पर मजबूरी में भारी वाहनों को दुकानतक बुलाकर अनलोqडग करते है. अनलोडींक के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाने के कारण यातायात बाधित होता है. जिससे नागरिकों को बेफिजूल परेशानी का सामना करना पडता है. इस वजह से ट्रान्सपोर्ट नगर से चित्रा चौक के दौरान २४ घंटे नो एन्ट्री लगाई है, ऐसी मांग को लेकर मोटर मालक परिवहन एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में मोटरमालिक परिवहन एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग रखते हुए कहा कि जनता के हित में २४ घंटे नो एन्ट्री के साथ ही परचुटन माल वाले ट्रकों को विशेष पास देने की मांग की. ज्ञापन में उन्होंने यह भी बताया कि ट्रान्सपोर्ट नगर से चांदनी चौक के बीच कई स्कूलें, महाविद्यालय, अस्पताल है. उडानपुल की वजह से सडके काफी छोटी हो गई है. इससे यातायात बाधित रहता है, ऐसी स्थिति में भारी वाहनों को एन्ट्री देने से बडे हादसे हो सकते है, इस बात का ख्याल रखते हुए तत्काल मार्ग पर नो एन्ट्री लगाए, ऐसी मांग करते समय अध्यक्ष अताउल्लाह खां, गजफ्फर अली, जकी उल्ला खान, हबीब खान, अफसर बेग, मो.शकील, विजय शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.