धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.८ – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेहमानों सहित बाहरी लोगों को जुना धामणगांव में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग पर ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से गांव की सीमा को सील कर दिया है. वहां पर बोर्ड लगाकर कोरोना को लेकर जनजागृति की जा रही है.
यहां बता दें कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ते जा रहा है. अब तक केवल शहरी इलाकों में ही कोरोना के मरीज पाये जा रहे थे. लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं. बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों व्दारा ही बड़े पैमाने पर कोरोना का फैलाव हो रहा है. इसलिए जुना धामणगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र सुरक्षित रहे, इसके लिए ग्रा.पं. सरपंच विश्वेश्वर दिघाडे, उपसरपंच हर्षा तायडे, ग्रापं. सदस्य ऋषिकेश जगताप, पुष्पा हाडे, सिंधु मुकुंद वानखडे, शोभा घुगरुड, विशाल पोल, सचिन भलावी, नितेश गंधे, वर्षा महात्मे, शीतल तेलंगे, प्रफुल्ल ढाले, आशा ढोक, विनोद तायडे, सोनु बनसोड, पूजा आरेकर, अतुल वेलुस्कर, ग्रा.विकास अधिकारी राजू अहिरवार, ग्रा.पं. कर्मचारी, टंटामुक्ति अध्यक्ष, सचिव, अंगनवाड़ी सेविका, सहायक, शिक्षक कर्मचारी आदि प्रयासरत हैं. ग्रामीणों की सेहत का खयाल रख रहे हैं. गांव के अधिकांश नागरिक ग्रामपंचायत प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं. संचारबंदी का पालन करते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी स्वयंस्फूर्ति से बंद रखे गये हैं. बाहरी व्यक्तियों को गांव में आने से मना किया जा रहा है. वहीं गांव के लोग भी गांव से बाहर नहीं जा रहे हैं. फिर भी कुछ लोग सुन नहीं रहे तो और भी कड़े प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. गांव में आने वाले और बाहर जाने वाले नागरिकों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. गांव के मुख्य प्रवेशव्दार पर बोर्ड लगाकर गांव की सीमा को सील कर दिया गया है. ग्रामीणों की अनुमति के बगैर गांव में प्रवेश न करने की सूचनाएं दी गई है.