उद्यान लिपीक गिरी के मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं
परसों रात जहर पीकर किया था आत्महत्या का प्रयास
* राजापेठ पुलिस को केवल अस्पताल का मेमो व पत्नी का बयान मिला
अमरावती/दि.3- स्थानीय महानगरपालिका के उद्यान विभाग में लिपीक के तौर पर कार्यरत श्रीकांत रमेश गिरी ने परसों 1 दिसंबर की रात करीब 8.30 बजे बडनेरा परिसर के पवन नगर स्थित अपने आवास पर जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा किये गये प्रयासों के चलते श्रीकांत गिरी की जान बचा ली गई. किंतु इस मामले में बडनेरा पुलिस द्वारा अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं राजापेठ पुलिस को इस मामले में केवल संबंधित अस्पताल का मेमो तथा श्रीकांत गिरी की पत्नी का बयान मिल पाया है. वहीं दूसरी ओर श्रीकांत गिरी अब भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. जिसके चलते पुलिस द्वारा उनकी हालत सामान्य होने की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि श्रीकांत गिरी का बयान दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सके.
बता दें कि 1 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे मनपा के उद्यान विभाग के लिपीक श्रीकांत गिरी अपना काम निपटाकर अपने घर लौटे और तुरंत ही खाना खाकर 7 बजे तक सोने चले गये. पश्चात जब कुछ लोग उनसे मिलने आये, तो उनकी पत्नी ने उन्हें जगाने का प्रयास किया. किंतु इस समय श्रीकांत गिरी के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर प्राथमिक जांच में पता चला कि श्रीकांत गिरी ने विष प्राशन कर लिया है. साथ ही श्रीकांत गिरी की जेब से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें उन्होंने शहर के एक अखबार मालिक सहित एक राजनीतिक दल की युवा आघाडी के नेता को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए लिखा था कि, इन दोनों द्वारा उन्हें झूठे मामले में फंसाते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है. ऐसे में इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी हडकंप मच गया था. किंतु अभी तक इस मामले को लेकर बडनेरा पुलिस थाने में अधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है. जिसके चलते मामले में अब तक एफआईआर नहीं लिखी जा सकी है. वहीं जिस अस्पताल में श्रीकांत गिरी का इलाज चल रहा है, वह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने के चलते संबंधीत अस्पताल द्वारा पुलिस को मरीज की जानकारी देने हेतु मेमो जारी किया गया है. साथ ही राजापेठ थाना पुलिस ने श्रीकांत गिरी की पत्नी का बयान भी दर्ज कर लिया है और अब श्रीकांत गिरी के पूरी तरह से होश में आने का इंतजार किया जा रहा है.