अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में नहीं बच्चा चोरोें का कोई गिरोह

शहर पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का किया आवाहन

अमरावती/दि.19- इस समय अमरावती शहर में सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों को चुरानेवाला गिरोह सक्रिय रहने की खबर बडी तेजी से फैल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि, इस टोली में कुछ पुरूषों के साथ ही कुछ नकाबपोश महिलाओं का समावेश है. जिसके चलते शहर में छोटे बच्चे रहनेवाले घर-परिवारों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. लेकिन ऐसी खबरों को पूरी तरह से अफवाह बताते हुए अमरावती शहर पुलिस ने ऐसी बेसिरपैर की खबरों को सोशल मीडिया पर नहीं फैलाने का आवाहन किया है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में कहा कि, अमरावती शहर में बच्चा चोरों का कोई गिरोह सक्रिय रहने या शहर से किसी बच्चे को चुराये जाने की अबतक कोई घटना घटित नहीं हुई है. परंतु इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा इसे लेकर बेसिरपैर की खबरें फैलाते हुए लोगों में डर पैदा करने का काम किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर शहर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है और इस तरह की हरकत करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह आवाहन भी किया कि, अगर किसी भी व्यक्ति को किसी पर भी किसी तरह का कोई संदेह है, तो वह इस संदर्भ में तुरंत ही अपने नजदिकी पुलिस थाने अथवा डायल 112 व डायल 100 पर संपर्क करते हुए जानकारी दे सकता है और मदद मांग सकता है. जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत मामले की जांच-पडताल की जायेगी. लेकिन इस बारे में सोशल मीडिया पर कोई बेसिरपैर की खबर न फैलायी जाये.

Related Articles

Back to top button