अमरावती /दि.7– सडक सुरक्षा अभियान अंतर्गत रविवार 5 जनवरी को ‘नो हार्न’ कर्कश आवाज करनेवाले वाहन चालकों का जनजागृति अभियान व प्रबोधन किया गया.
वाहन की कर्कश आवाज के कारण राहगीर और वाहन चालक को कर्कश आवाज से काफी परेशानी होती है. इससे भ्रमणवायू प्रदूषण भी निर्माण हो सकता है. इस बाबत की जनजागृति प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अमरावती के माध्यम से प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती उर्मिला पवार के मार्गदर्शन में सहायक मोटर वाहन निरीक्षक सतीश राठोड, गणेश शिरगिरे, सिद्धांत दहीकर, शोएब शेख, कृष्णा नेवरे, जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर, वाहन चालक बलराज बोंडवले, जीवन मनोहर आदि ने शहर में हर चौराहों पर कर्कश वाहन बाबत जनजागृति की.