अमरावती

स्नातक चुनाव में अधिकतम खर्च को कोई सीमा नहीं

चुनाव में पानी की तरह बह सकता है पैसा

* ‘नोटा’ को लेकर भी देखा जा रहा संभ्रम
* प्रशासन को निर्वाचन आयोग के निर्देश की प्रतिक्षा
अमरावती/ दि.3 – आगामी दो दिनों में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. जिसके चलते निर्वाचन विभाग काम पर लग गया है. इस चुनाव में निर्वाचन आयोग व्दारा खर्च की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है. जिसके चलते इस चुनाव में खर्च संबंधित कक्ष नहीं रहेगा. ऐसे में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों व्दारा मतदाताओं को लुभाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का रास्ता खुला हुआ है. इसके साथ ही इस चुनाव में ‘नोटा’ के पर्याय को लेकर भी काफी हद तक संभ्रम है और इसके लिए प्रशासन व्दारा निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है.
बता दें कि, सन 2017 के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) के पर्याय का प्रयोग हुआ था. पश्चात सन 2020 में हुए विधान परिषद के ही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में निर्वाचन विभाग ने ‘नोटा’ का पर्याय उपलब्ध नहीं कराया. ऐसे में इस बार पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में ‘नोटा’ का पर्याय रहेगा या नहीं इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है.
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु संभागीय राजस्व आयुक्त के पास निर्वाचन निर्णय अधिकारी के रुप में निर्वाचन प्रक्रिया का जिम्मा होता है तथा उनके सहयोग के लिए एक विभागीय उपायुक्त से संभाग में शामिल सभी जिलों के जिलाधिकारी सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी होते है. इस लिहाज से अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक मुख्य निर्वाचन निर्णय अधिकारी व 6 सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यरत रहेंगे. इसके साथ ही पांचों जिला स्तर पर आचार संहिता सहित अन्य कक्ष आगामी दो दिनों में तैयार किये जाएंगे. इसके अलावा तहसील स्तर पर भी तहसीलदार के नेतृत्व वाले पथक कार्यरत रहेंगे. इस आशय की जानकारी निर्वाचन विभाग की तहसीलदार वैशाली पाथरे व्दारा दी गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, नामांकन प्रक्रिया तक मतदाता की पंजीयन प्रक्रिया जारी रहेगी. जिसके चलते मतदाताओं की संख्या में अब भी वृध्दि होने का अनुमान है.

जिले में कहां कितने मतदाता
शहर (सरकारी कार्यालय) – 1248
मनपा क्षेत्र – 25323
अमरावती ग्रामीण – 1232
भातकुली – 882
तिवसा – 1418
चांदूर रेलवे – 1531
धामणगांव रेलवे – 1582
नांदगांव खंडे – 1018
मोर्शी – 2082
वरुड – 4112
अचलपुर – 5133
चांदूर बाजार – 2823
दर्यापुर – 3388
अंजनगांव सुर्जी – 3531
धारणी – 980
चिखलदरा – 346
कुल – 56629

अमरावती जिले में सर्वाधिक मतदाता व मतदान केंद्र
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची में 186360 मतदाता हैं.
सर्वाधिक 56,629 मतदाता अकेले अमरावती जिले में हैं.
इस चुनाव हेतु संभाग में कुल 281 मतदान केंद्र हैैं. जिसमें से सर्वाधिक 91 मतदान केंद्र अमरावती जिले में हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर सूचारु मतदान हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन व्दारा तमाम आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है.

सन 2017 में हुआ था 59.82 फीसदी मतदान
स्नातक चुनाव के लिए इससे पहले 3 फरवरी 2017 को मतदान हुआ था. उस समय जिले में कुल 76 हजार 686 मतदाताओं में से 59.82 फीसदी यानी 45,853 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया था. इनमें 30,100 पुरुष व 15,773 महिला मतदाताओं का समावेश था. वहीं इस बार अब तक 56,629 मतदाताओं का ही नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हो पाया हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि, पिछली बार की तुलना में इस बार स्नातक चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह थोडा कम हैं.

Related Articles

Back to top button