अमरावती

रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री रखने के लिए अब खैर नहीं

महापालिका ने छेडा विशेष अभियान

  • दस्तुर नगर परिसर के व्यक्ति पर ठोका जुर्माना

अमरावती/दि.17 – कई बार देखने को मिलता है कि, कुछ लोग नियम तोडकर रास्तेपर पेंडाल लगाकर रास्ता बंद कर देते है. इसी तरह घर का निर्माण कार्य करने के लिए बीच रास्ते पर सामग्रियां रखी जाती है, जिसके कारण आवागमन में बाधा निर्माण होती है. अब ऐसे नियम तोडने वालों के खिलाफ महापालिका की ओर से विशेष अभियान छेडा गया है. हालही में मनपा के दस्ते ने दस्तुर नगर जोन के अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 10 में निर्माण कार्य की सामग्री रास्ते पर रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ जुर्माना ठोकते हुए 1 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया.
इसी तरह चपराशीपुरा व सुंदरलाल चौक परिसर में प्लास्टीक जब्ती व डस्टबिन को लेकर कार्रवाई की गई. चार दुकानदारों की दुकान में डस्टबिन नहीं होने के कारण दस्ते ने प्रति 500 रुपए के अनुसार जुर्माना वसूल किया. इस कार्रवाई में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, विक्की जेधे, सुनील चोरपगार, पंकज तट्टे, शैलेश डोंगरे, आशिष सहारे, सागर इंगोले, शक्ति पिवाल, प्रियंका बैस, संजय माहुरकर का समावेश था. सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में दो डस्टबीन रखे, साथ ही नियम तोडकर रास्ते में बाधा निर्माण करने वाले पेंडाल न लगाए और निर्माण कार्य का मटेरियल भी रास्ते पर न डाले, ऐसा आह्वान करते हुए महापालिका प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी हेै.

Related Articles

Back to top button