अमरावती/दि.12 – नो मास्क नो सर्विस आज अमरावतीवासियों के लिए आवश्यक हो गया है. सेतु सुविधा केन्द्र जिलाधिकारी कार्यालय अमरावती की ओर से जनजागृति की जा रही है. कोरोना संक्रमण रोग से बचाव करने की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की है क्या ? नागरिको की नहीं ?
इसी बात का विचार करके सेतु सुविधा केन्द्र भातकुली तहसील, कैम्प अमरावती द्बारा कोरोना रोग का प्रभाव रोकने के लिए आरंभ से ही जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने सेतु सुविधा केन्द्र में बिना मास्क के आनेवाले सभी नागरिको को प्रतिबंधित किया है.
एक ओर शहर में कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रयास कर रही है. दूसरी ओर नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है. अमरावती में सभी नागरिको को सेतु सुविधा केन्द्र की ओर से आवाहन किया जाता है कि अपने परिवार का ध्यान अपन को ही रखना है. इसके लिए नो मास्क नो सर्विस सभी नियम का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए.