अमरावतीमहाराष्ट्र

जीवन में चाहे कितने भी बडे बने, अपने परिवार को कभी ना भूलें

प्र-कुलगुरु डॉ. ढोरे का कथन

* टोम्पे महाविद्यालय का सातवां डिग्री वितरण समारोह
चांदूर बाजार/दि.3-यहां के गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी., एम.ए., बी.एड. डिग्री प्राप्त छात्रों का सातवां डिग्री वितरण समारोह हाल ही में महाविद्यालय के संत नामदेव महाराज सांस्कृतिक सभागृह में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, बतौर उद्घाटक प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. सिकची, डॉ. प्रवीण रघुवंशी, प्रमुख अतिथि डॉ. दिनेश निचीत, संस्था के सचिव डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, संयोजक डॉ. प्रवीण खोडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम के उद्घाटक प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा का मानवीय जीवन में अत्याधिक महत्व है, और इसी शिक्षा के बल पर इंसान बड़ा बनता है, लेकिन शिक्षा लेते समय सामाजिक जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. आज के समय में तकनीकी का युग है, वास्तविक जीवन में रिल और टेक्नोलॉजी का उपयोग सावधानी से करना चाहिए. जीवन में आप चाहे कितने भी बडे बने, लेकिन अपने परिवार को कदापि न भूलें.
कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन और विश्वविद्यालय गीत से की गई. इस दौरान प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने अपने उद्घाटन भाषण में कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विस्तार से बताया और महाविद्यालय की प्रगति का आकलन प्रस्तुत किया. वहीं, उपस्थित प्रमुख अतिथियों का परिचय डॉ. सुभाष शिरसाठ ने कराया. तथा डॉ. प्रवीण रघुवंशी ने कहा कि महाविद्यालय ने पिछले 57 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह अत्यंत गर्व की बात है, और स्वर्गीय गोविंदरावदादा टोम्पे द्वारा स्थापित इस महाविद्यालय का आज विश्वविद्यालय में एक उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में स्थान है. कार्यक्रम दौरान डॉ. आर. डी. सिकची ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के वास्तविक परिप्रेक्ष्य को समझाया.
अंत में, कार्यक्रम अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे ने डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 560 महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण होकर डिग्री और प्रमाणपत्र प्राप्त किए, जिनमें से प्रत्येक विषय से पांच विद्यार्थी और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता सूची में स्थान पाने वाले कुल 70 विद्यार्थियों को इस डिग्री वितरण समारोह में प्रमुख अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय को हाल ही में नेशनल एक्रिडिटेशन अ‍ॅन्ड असेसमेंट कमिटी, बेंगलोर से ए ग्रेड प्राप्त होने पर संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, सचिव डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. नंदकिशोर गव्हाले और को-कोऑर्डिनेटर डॉ. सुमित इंगले का प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे के हाथों सरस्वती माता की मूर्ति देकर सम्मान किया गया, साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्राविण्य प्राप्त प्राध्यापकों का भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधी दीक्षित ने किया और आभार डॉ. लालबा दूमटकर ने व्यक्त किया.

Back to top button