चाहे कोई मरे, हम नहीं सुधरेंगे
नांदगांव पेठ में नेशनल हाईवे पर अब भी जानवरों का डेरा

* हाईवे पर जानवरों की वजह से तीन दिन में हो चुके हैं तीन हादसे
अमरावती/दि. 27 – अमरावती से नागपुर की ओर जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर नांदगांव पेठ से मोझरी के बीच विगत तीन दिनों के दौरान सडक पर अचानक ही किसी जानवर के आ जाने की वजह से तीन हादसे घटित हुए है. जिसमें से विगत रविवार को सडक के बिचोबीच अचानक आई गाय को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस पलट गई थी. जिसमें सवार दो यात्रियों की मौत होने के साथ ही 28 यात्री घायल हुए थे. वहीं रविवार को ही मोझरी के निकट सडक पर अचानक गाय के बीच में आ जाने की वजह से दुपहिया सवार सीआरपीएफ कर्मी गंभीर रुप से घायल हुआ था. इसके अलावा गत रोज भी इस रास्ते पर सडक पर खुलेआम घुमनेवाले मवेशियों की वजह से दो वाहनों के बीच भिडंत हुई थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, इस परिसर में सडक किनारे रहनेवाले गांववासियों द्वारा अपने पालतु मवेशियों को सडक पर खुला नहीं छोडा जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दुबारा घटित न हो. परंतु आज भी नांदगांव पेठ परिसर में नेशनल हाईवे पर दर्जनो पालतु मवेशी अपना डेरा जमाए बैठे दिखे. जिसका सीधा मतलब निकलता है कि, चाहे इन मवेशियों की वजह से कितने ही हादसे घटित क्यों न हो और कितने ही लोगों की जान भी क्यों न जाए, लेकिन इससे इस क्षेत्र के मवेशी पालकों को कोई फर्क नहीं पडता.
वहीं दूसरी ओर हैरतवाली बात यह भी है कि, सडक पर खुलेआम घूमते एवं सडके बिचोबीच जगह-जगह डेरा जमाए बैठे मवेशियों को लेकर पुलिस विभाग द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. जिसके चलते इस नेशनल हाईवे पर आगे भी सडक हादसे घटित होने की संभावनाएं लगातार बनी हुई है.