अमरावतीमुख्य समाचार

अर्थ नहीं, अनर्थ संकल्प

कांग्रेस प्रवक्ता एडतकर का कथन

अमरावती/दि.1– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा पेश किये गये बजट में सर्वसामान्यों को किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई है. ऐसे में यह अर्थ संकल्प नहीं, बल्कि अनर्थ संकल्प है. इस आशय की प्रतिक्रिया कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर द्वारा दी गई है.
बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एड. दिलीप एडतकर ने कहा कि, दोहरी करन्सी को अस्तित्व में लाने का प्रयास देश को एक बार फिर नोट बंदी जैसा अनुभव दे सकता है. कर संरचना में कोई भी बदलाव नहीं करते हुए सरकार ने आज तक आभासी विकास साधा है और अब आभासी करन्सी को चलन में लाते हुए अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड करने का प्रयास किया जा रहा है, जो अपने आप में बेहद निराशाजनक है. ऐसे में इसे अर्थ संकल्प की बजाय अनर्थ संकल्प कहना ज्यादा ठीक रहेगा.

Related Articles

Back to top button