कॉग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों को पगार के लिए पैसे नहीं- चव्हाण
75 वर्षो में पहली बार ऐसी स्थिती
*कॉग्रेस पार्टी के बैंक खाते पर आयकर कार्रवाई
पुुणे/दि.23 – आयकर विभाग व्दारा पार्टी के बैंक खातों पर कार्रवाई करने से कॉग्रेस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को पगार व प्रवास के लिए टिकट निकालने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है. ऐसा दावा पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य प्रचार प्रमुख पृथ्वीराज चव्हाण ने किया है. पत्रकार परिषद में उन्होनें यह जानकारी मिडिया को दी. आत्मविश्वास खो चुकी भाजपा की ओर से हमारे हाथ बांध कर कबड्डी खेलने के लिए कहा जा रहा है. जिसके कारण अब जनता ने ही चुनाव हाथ में लेकर देश के लोकतंत्र को बचाने का कार्य करना चाहिए.
पुना में मविआ के उम्मीदवार रविन्द्र धंगेकर की उपस्थिती में चव्हाण ने कहा कि 2017-18 में चंदे के प्रकरण में आयकर विभाग ने पार्टी को 210 करोड रुपयों का जुर्माना किया था. जिसके लिए पार्टी के चार बैंक के 11 खातों को सीज किया गया है. जिसके कारण दस रुपये के व्यवहार भी नहीं किया जा पा रहा है. इसके विरोध में पार्टी ने पील की है. जिसका परिणाम जब तक नहीं आता तब तक हमको न्यायालय में आना-जाना नहीं हो सकता. कॉग्रेस के दिवंगत नेता सीताराम केसरी के काल में हिसाब में त्रुटी निकाल कर आगे एक और नोटिस आयकर ने भेजी है. मोदी, भाजपावाले सरकारी यंत्रणा का इस्तेमाल कर विरोधी पार्टी को परेशानी में डालने के लिए नये-नये हत्थकंडे अजमा रही है. विरोधी पार्टी के मुख्यमंत्री पर कार्रवाई किए जा रहे है. मोदी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का कानून भी बदल दिया. आयोग में मर्जी से लोगों को नियुक्त किया है. जिसके कारण हमें न्याय मिलेगा ऐसी अपेक्षा भी नहीं है. लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. ऐसा भी चव्हाण ने कहा.
इच्छुकों में चिंता का माहौल- इस दौैरान पार्टी के पास कर्मचारियों पगार के लिए पैसे नहीं होने से प्रचार प्रमुख ने कहा कि कॉग्रेस क इच्छुकों में चिंता का माहौल निर्माण हो रहा है. जिसके कारण बडे चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को निधी मिलती है. वह नहीं मिलने से भाजपा के दमदार उम्मीदवार से कैसे लडे यह सवाल उठ रहा है.