अमरावती/दि.19- टोल नाके पर ठहरकर टोल अदा करते होंगे तो, अब आपकों वहां टोल भरने की आवश्यता नहीं पडेगी. सरकार वाहनों और लोगों का आना-जाना सरल करने राष्ट्रीय महामार्ग पर नई टोल प्रणाली लागू करने रुपरेखा बना रही हैं. ऑटोमेटिक नंबर प्लेटर रिडर एएनपीआर कैमरे की मदद से नई जीपीएस आधारित टोल व्यवस्था लागू करने का विचार हैं.
* ऐसा होगा भुगतान
एएनपीआर वाहन की लाइसेंस प्लेट रिड करेगा और सीधे वाहन के मालिक के बैंक खाते से टोल की रकम जमा हो जाएगी. टोल प्लाजा पर एंट्री और एक्झीट पर एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे, जो गाडी का नंबर कैच कर लेंगे. यातायात कम करने वर्तमान फास्टैग सिस्टम को एएनपीआर प्रणाली अच्छा पर्याय बताया जा रहा हैं.
* 1 लाख करोड का ईंधन जाया
ट्रांस्पोर्ट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा कोलकाता आईआईएम की रिपोर्ट के अनुसार टोल नाकों पर वाहनों के रुकने से तकरीबन 1 लाख करोड का ईंधन बर्बाद होता हैं. उसी प्रकार वाहनों के रुकने से विलंब होता हैं, इससे भी 45 हजार करोड का नुकसान होता हैं. कुल 1.45 लाख करोड के नुकसान को रोकने शीघ्र से शीघ्र जीपीएस सिस्टम शुरु करने की आवश्यकता भी रिपोर्ट में बताई गई. नई तकनीक से हाईवे पर जीतने किमी वाहन चलेगा, उतना ही टोल लिया जाएगा. तकनीक आने पर वाहनों में जीपीएस सिस्टम वाली नंबर प्लेट लगानी होगी. पुरानी गाडियों में भी ऐसे नए सिस्टम की नंबर प्लेट रहेगी.