अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के 52 मतदान केंद्रो पर ‘नो’ नेटवर्क

प्रत्येक केंद्र पर रहेगी वायरलेस की सुविधा

* हर केंद्र पर रहेगे दो कर्मचारी तैनात
अमरावती/दि.26– जिले में और प्रमुख रुप से मेलघाट जैसे बहुल इलाको में 52 मतदान केंद्रो पर इंटरनेट नेटवर्क, मोबाईल कनेक्टीवीटी न रहने से वहां चुनाव के दौरान दुविधा होने की संभावना है. इस कारण जिला चुनाव प्रशासन की तरफ से इन मतदान केंद्रो पर संपर्क के लिए वन विभाग के कर्मचारियों की तरफ से वॉकीटॉकी, मैनपैक जैसे वायरलेस साधनो की व्यवस्था की गई है, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने दी है.

नो नेटवर्कवाले 72 मतदान केंद्रो की सूची तैयार की गई थी. चुनाव निमित्त यहां नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कर देना आवश्यक रहने संबंधी पत्र मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के सहायक चुनाव अधिकारी की तरफ से जिला चुनाव प्रशासन को भेजकर सूचित किया गया था. इस निमित्त बीएसएनएल विभाग के पास नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कर देने बाबत सूचित किया गया है. 72 में से 20 मतदान केंद्रो पर नेटवर्क उपलब्ध हो गया है. 52 मतदान केंद्र पर अब तक नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. इस कारण चुनाव के दौरान वह प्रमुख रुप से मतदान के दिन जिला प्रशासन के पास मतदान की संपूर्ण रिपोर्ट भेजते समय काफी तकनीकी दुविधा आ सकती है. मेलघाट के चुनाव अधिकारी और कर्मचारी का जिला स्तर पर अधिकारी के साथ बिना रुकावट के संवाद होना आवश्यक है. इस कारण तत्काल कुछ सूचना, निर्देश देना संभव होगा. इन सभी परिस्थिति का विचार करते हुए जिन 52 मतदान केंद्रो पर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, वहां वायरलेस साधनों का अधिक से अधिक इस्तेमाल होनेवाला है. साथ ही प्रत्येक केंद्र पर दो रनर कर्मचारी नियुक्त किए जानेवाले है. इस कारण मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूरी पर नेटवर्क मिलेगा. वहां तैनात रहनेवाले अधिकारियों को इस रनर मतदान केंद्र की जानकारी जाकर दी जाएगी. पश्चात बाहर का वह अधिकारी उपलब्ध संपर्क साधन की सहायता से उसे वरिष्ठो तक पहुंचा सकेगा. सलिता, हिल्डा, खारी, कारंजखेडा, मारिता, चोपन, रायपुर, सिमोरी, रंगुबेली, लाखेवाडा, माडीझडप, खोकमार, बुलुमगव्हाण, हटनादा, कारादा, कोटमी, खंडूखेडा, मालूर, पाटिया, चुनखडी सहित अन्य भी गांव के कुल 52 मतदान केंद्रो का समावेश ‘शॅडो’ केंद्र की सूची में किया गया है.

Related Articles

Back to top button