अमरावती/ दि.१८-कोरोना की तीसरी लहर का असर निचले स्तर पर है. हालांकि अब भी इस वेव पर फुट स्टाप नहीं लगा है. लेकिन संतोष की बात है विगत ५ दिनों से जिले में कोई नया पॉजिटीव नहीं पाया गया है. विगत १२ अप्रैल को जिले में एक नया पाजिटीव पाया गया था. तब से कोई नया मरीज नहीं मिला है. इस दौरान ६ एक्टीव मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जो कि ग्रामीण क्षेत्र में है. महानगरपालिका क्षेत्र में फिलहाल कोई एक्टीव मरीज नहीं है.
* ८५ संदिग्धों की जांच
जिला प्रशासन की रविवार के डेली रिपोर्ट के अनुसार विगत २४ घंटों में लगभग ८५ संदिग्धों की जांच की गई है. जिसमें से कोई भी पॉजिटीव नहीं पाया गया. जिले में तीनों लहर में मिलाकर अब तक कुल ९ लाख ८२ हजार १११ सैंपलों की जांच की गई. जिसमें १ लाख ५ हजार ९५३ पाजिटीव पाए गये. इनमें से १ लाख ४ हजार ३२८कोरोनामुक्त हुए है. जबकि १९५२ की मौत हुई है. जिले का रिकवरी रेट ९८.४७ प्रश तथा डेथ रेट १.५० प्रश है.
१७ अप्रैल तक कोरोना अपडेट
नया पाजिटीव 0
एक्टीव मरीज 1
कुल पाजिटीव 1,05,953
कुल कोरोनामुक्त 1,04,328
मौते 1992
रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत
डेथ रेट 1.50 प्रतिशत