अमरावती

विद्यापीठ में महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी नहीं

अशैक्षणिक कर्मचारियों के 180 पद रिक्त

अमरावती/दि.7– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में दो अधिष्ठाता, वित्त व लेखाधिकारी सहित अशैक्षणिक कर्मचारियों के 180 व शिक्षकों के 55 पद रिक्त होने की जानकारी है. विद्यापीठ अंतर्गत 394 महाविद्यालय एवं पांच लाख विरार्थी संख्या वाला भार कैसे संभाले, यह चिंता प्रशासन को सता रही है. शासन व्दारा रिक्त जगह तुरंत नहीं भरी गई तो विद्यापीठ का कामकाज ठप पडने की संभावना है.
मानव विज्ञान विद्या शाखा एवं विज्ञान व तकनीकीज्ञान शाखा ऐसे दो महत्वपूर्ण पदों पर अधिष्ठाता न होने से शैक्षणिक निर्णय लेते समय प्रशासन पर अनेक दिक्कतें निर्माण हो रही है. इस पद का कारभार डॉ. नितीन कोली संभाल रहे हैं. आगामी कुछ दिनों में परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख का पद रिक्त होने वाला है. इस पद पर किसकी नियुक्ति होगी, इस ओर निगाहें टिकी है. परीक्षा विभाग में भी रिक्त पद पर प्रभारी अधिकारी हैं. राज्य शासन को दो नये अधिष्ठाता पदों की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
हर महीने में पांच से सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नियमित कामों का बोझ बढ़ता ही जा रही है. जिसके चलते रिक्त पदों को भर्ती की मंजूरी मिलना यह समय की जरुरत है. बढ़ते कामों की समीक्षा लेते हुए नये से कर्मचारियों की भर्ती होना आवश्यक है.
– मंगेश वरखडे, उपकुलसचिव, अमरावती विद्यापीठ

Related Articles

Back to top button