* मामला बेलोरा विमानतल टर्मिनल भवन के लोकार्पण का
अमरावती/दि.5- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्ते अगले बुधवार 9 अक्तूबर को बेलोरा विमानतल पर तैयार टर्मिनल इमारत के लोकार्पण के बारे में आज दोपहर तक अधिकृत रुप से सूचना नहीं मिलने की बात जिलाधीश सौरभ कटियार ने बताई. उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी ऑफिशीयल रुप से इस बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी. अब तक भी अधिकृत तौर पर ऐेसी कोई जानकारी नहीं मिली हैं. कलेक्टर ने मान्य किया कि टर्मिनल भवन लोकार्पण को लेकर चर्चा उन्होंने भी सुनी हैं.
उल्लेखनीय हैं कि विपक्ष ने बेलोरा विमानतल से संपूर्ण निर्माण कार्य और उडानों की डीजीसीए से अधिकृत मान्यता मिलने तक उद्घाटन की हडबडी न करने की मांग की थी. जबकि इसी सप्ताह समाचार आया था कि 9 अक्तूबर को पीएम मोदी ऑनलाइन रुप से बेलोरा टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उसी प्रकार पीएम मोदी के हस्ते अमरावती जीएमसी अर्थात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भी ऑनलाइन उद्घाटन होना हैं. जीएमसी के उद्घाटन कार्यक्रम की पुष्टी आज दोपहर सूत्रों ने कर दी. किंतु इसी के भूमिपूजन के बारे में अधिकृत रुप से कोई बात नहीं हुई हैं. जीएमसी की प्रवेश प्रक्रिया दशहरा बाद प्रारंभ होने जा रही हैं. इसी प्रकार 1 नवंबर से पढाई का पहला दौर एवं 15 नवंबर से प्रत्यक्ष क्लासेस शुरू होने वाले हैं.