अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव में हमें तो कोई पूछ भी नहीं रहा!

अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिख रहे प्रचार से दूर

अमरावती/दि.20– लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति का अनुमान आने के बाद कौन कितने पास और कितने दूर, यह चित्र अब सामने आने लगा है. महाविकास आघाडी और महायुती के मित्र दलो के दूसरी और तीसरी श्रेणी के नेता और पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार से दूर दिखाई दे रहे है. उन्हें विश्वास में न लेने की चर्चा चल रही है. प्रचार को केवल पांच दिन शेष है. इसमें भी त्यौहार और अन्य महत्वपूर्ण दिन आ रहे है. इस दौरान रविवार 21 अप्रैल महावीर जयंती के अवसर का लाभ किस तरह लेना, यह भी विचार किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के बाद और उम्मीदवारो की घोषणा होने के बाद अभी भी महाविकास आघाडी और महायुती के नेताओं में मेलमिलाप जारी है. तहसील और जिला स्तर पर दूसरे और तीसरे श्रेणी के पदाधिकारी अभी भी प्रचार से दूर रह रहे है. प्रचार रहे अथवा प्रभाग और बूथ का नियोजन उन्हें विश्वास में नहीं लिया जा रहा है. साथ ही किसी भी तरह का निमंत्रण नहीं है, ऐसा इन नेता व पदाधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है. लोकसभा चुनाव में कुछ स्थानों पर ऐसी स्थिति बनी हुई है. महायुती के उम्मीदवार के लिए घटक दल काम पर लगे. वहीं महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के लिए सभी नेता एकजुट हो गए. इसमें सहभागी घटक दलो के पदाधिकारी एक-दूसरे से जुड गए है और कार्यकर्ता प्रचार में लग गए है. लेकिन अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के पास कोई जिम्मेदारी नहीं है अथवा उन्हें कोई भी काम नहीं दिया गया है. मित्र दलो के शहराध्यक्ष व दो-चार प्रमुख राजनीतिक पदाधिकारी को छोडकर विभागनिहाय पदाधिकारियों को कोई पूछ नहीं रहा है, ऐसी निराशा व्यक्त होने लगी है. इस कारण हमें तो कोई पूछ ही नहीं रहा है, ऐसा कहकर प्रचार कार्य से हाथ झटके जा रहे है. मित्र दलो को कुछ अपेक्षा रहने की बात कहीं जा रही है. महायुती और महाविकास आघाडी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय स्तर के दलो के व मित्र दलो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कहां क्या चल रहा है, इसकी समीक्षा लेना शुरु करने की बात कही जा रही है. निराशा रहने पर उसे कैसे दूर करना यह भी विचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button