अमरावती

शादी कोई करता नहीं, सबके साथ घूमाना चाहते है

‘वंचित’ प्रमुख आंबेडकर ने कसा राजनीतिक तंज

अमरावती/दि.13– वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, उन्होंने शिवसेना व कांग्रेस के समक्ष अपने साथ युती करने का पर्याय खुला रखा है. किंतु दोनों ही राजनीतिक दल चाहते है कि, बिना किसी तरह की अधिकृत युती के हम उनका साथ दे, यह तो कुछ ऐसा मामला है कि, हमसे कोई विवाह नहीं करना चाहता और हमें अपने साथ भी रखना चाहता है.
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2019 के दौरान वंचित बहुजन आघाडी ने राज्य में एमआईएम के साथ गठबंधन किया था और दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लडा था. जिसका एमआईएम को अच्छा-खासा फायदा हुआ और एमआईएम के इम्तियाज जलील सांसद चुने गये. किंतु इसके बाद दोनों ही दलों में दूरिया आ गई. वहीं इसके पश्चात प्रकाश आंबेडकर ने शिवसेना के साथ नाता जोडने का प्रयास किया और कांग्रेस की ओर भी अपना हाथ आगे बढाया. किंतु अब तक शिवसेना व कांग्रेस की ओर से वंचित के साथ युती करने को लेकर कोई खास उत्सूकता नहीं दिखाई गई है. हालांकि दोनों ही दल वंचित आघाडी को अपने साथ रखना जरूर चाहते है. इसी को लेकर एड. प्रकाश आंबेडकर ने उपरोक्त तंज कसा.

Related Articles

Back to top button