अमरावतीविदर्भ

शराब पिया तो लडकी कोई नहीं देगा

चिडे युवक ने बेदम पीटा

  • नांदगांव खंडेश्वर के पिंपलगांव निपाणी की घटना

नांदगांव खंडेश्वर – अधिकांश लोग शराब पीने वाले युवक को अपनी बेटी नहीं देते, इसलिए तू सुधर जा, नहीं तो तेरा विवाह नहीं हो पायेगा, ऐसा एक युवक ने अपने दोस्त को समझाने का प्रयास किया. मगर उसकी बात सुनकर चिढे दोस्त ने युवक की बेदम पीटाई कर डाली. यह घटना नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पिंपलगांव निपाणी में घटी. अनिरुध्द सुभाष शेंडे (२४, पिंपलगांव निपाणी) यह अपने दोस्त को ही पीटने वाले युवक का नाम है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के जलाशय के पास पडीत जमीन है. उस जगह रामदास महादेव मेश्राम नामक व्यक्ति बैल चरा रहा था. कुछ देर बात वहां अनिरुध्द शेंडे गायों को लेकर आया. मेश्राम ने अनिरुध्द को समझाकर कहा कि तू शराब मत पिया कर नहीं तो तेरा विवाह नहीं होगा. कोई भी व्यक्त तुझे अपनी लडकी नहीं देगा, यह सुनकर चीढे अनिरुध्द ने वहां का पत्थर उठाकर रामदास को दे मारा. दोनों के बीच काफी देर हाथापाई हुई. इस समय मारने की धमकी भी दी. घायल मेश्राम की शिकायत पर पुलिस ने अनिरुध्द शेंडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button