अमरावतीमुख्य समाचार

बढा हुआ टैक्स कोई नहीं भरेगा

पूर्व पार्षद बालू भूयार ने भरी हुंकार

* जबरन वसूली के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी
अमरावती/दि.4अमरावती- अमरावती मनपा प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी करते हुए संपत्ति कर की दरों में सीधे-सीधे 40 फीसद की वृध्दि की है. यह अपने आप में एक अन्यायकारक फैसला है. साथ ही अब मनपा द्वारा नागरिकों को नोटीस जारी करते हुए उनसे जबरन वृध्दिंगत टैक्स की वसूली की जा रही है. यह सीधे तौर पर नागरिकों के साथ ज्यादती है. इस आशय का आरोप लगाते हुए संत गाडगेबाबा प्रभाग के पूर्व पार्षद बालासाहब भूयार ने अपने प्रभाग के नागरिकों से आवाहन किया है कि, कोई भी व्यक्ति बढा हुआ टैक्स अदा न करे और टैक्स वसूली करने हेतु आनेवाले मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों को वापिस लौटा दें.
इसके साथ ही पूर्व पार्षद बालासाहब भूयार ने यह चेतावनी भी दी कि, अगर महानगरपालिका द्वारा बढे हुए टैक्स की वसूली करने हेतु नागरिकों के साथ किसी भी तरह की जोर-जबर्दस्ती की जाती है, तो वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. इसके अलावा पूर्व पार्षद भूयार का यह भी कहना रहा कि, मनपा प्रशासन ने संपत्ति कर में श्रेणीनिहाय ढंग से अपनी आय बढाने हेतु वृध्दि करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा करने की बजाय महानगरपालिका ने शहर के सभी संपत्ति धारकों पर 40 फीसद की कर वृध्दि लाद दी है. जिसका समर्थन नहीं किया जा सकता. ऐसे में उन्होंने अपने प्रभाग में रहनेवाले सभी नागरिकों से आवाहन किया है कि, वे संपत्ति कर के मामले में मनपा प्रशासन के साथ कोई सहयोग ना करे.

 

Related Articles

Back to top button