2 से 9 दिसंबर तक प्लेटफार्म टिकट नहीं
अमरावती/दि. 2– मध्य रेलवे विभाग ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त ट्रेनों में होनेवाली भीड को देखते हुए यात्रियों को 2 से 8 दिसंबर के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट न लेने का आवाहन किया है.
रेलवे स्टेशन की भीड को ध्यान में रखते हुए 2 से 9 दिसंबर तक प्लेटफार्म टिकट बिक्री को ब्रेक लगाया गया है. यह सूचना अस्थायी सविरुप में है. यात्रियों को इस कालावधि में प्लेटफार्म टिकट खरीदी कर आवजाही की आवश्यकता नहीं है, ऐसा मध्य रेलवे ने सूचित किया है. भुसावल विभाग में बडनेरा, अकोला, नांदुरा, मुर्तिजापुर, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव ौर साशिक रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफार्म टिकट खरीदी करने की आवश्यकता नहीं रहेंगी. भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के कारण भीड रहनेवाली है. इस कारण यह निर्णय लिया गया है.