अमरावतीमुख्य समाचार

कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं, आज भी पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं

मीट द प्रेस में बोले महापौर चेतन गावंडे

* जिला मराठी पत्रकार संघ ने किया था आमंत्रित

अमरावती/दी१२-अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में शहर के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे को मीट द प्रेस हेतु आमंत्रित किया गया था. इस समय मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व मंडल न्यूज के संपादक अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) ने महापौर गावंडे का भावपूर्ण स्वागत किया तथा आयोजन की प्रस्तावना रखी. पश्चात स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ संवाद साधते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, उन्हें महापौर पद बेहद अनपेक्षित तौर पर मिला था और वे आज भी खुद को पार्टी का बेहद सामान्य कार्यकर्ता ही मानते है. उन्होंने कहा कि, महापौर पद मिलने के तुरंत बाद ही अमरावती शहर में कोविड की संक्रामक महामारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में उनके कार्यकाल का अधिकांश समय कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं में बीत गया और मन में संकल्प किये गये कई काम अब भी अधूरे है, जिन्हें पूरा करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है. इस समय उन्होंने मनपा शालाओं में प्री-प्राईमरी कक्षाओं को शुरू करने का मानस व्यक्त करते हुए कहा कि, स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मनपा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त चार नई लाईब्रेरी खोली जायेगी. साथ ही मनपा शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को बढाने पर काम किया जायेगा. साथ ही उन्होंने शहर के अकोली व कोंडेश्वर परिसर में जल्द ही घनकचरा प्रकल्प के साकार होने की जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी एक वर्ष में सुकली कंपोस्ट डिपो से कचरे को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिससे उस परिसर के वातावरण का प्रदूषण कम होने में सहायता मिलेगी.

Related Articles

Back to top button