अमरावती

कुपोषण पर राजनीति नहीं

सत्ता पार्टी, विपक्ष तथा एनजीओ को एकसाथ मिलकर काम करना जरुरी

विपक्षी नेता अजित पवार ने ली पत्रकार परिषद
धारणी- दि. 22 अति बारिश पीडित व कुपोषण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद धारणी में विपक्षी नेता अजित पवार ने ली पत्रकार परिषद में कहा कि, मेलघाट में कुपोषण, बाल व माता मृत्यु को लेकर शासन-प्रशासन व एनजीओं को मिलकर काफी कुछ करने की आवश्यकता है. कुपोषण को लेकर मैं किसी तरह की राजनीति नहीं करुंगा सत्ता पार्टी से भी यहीं उम्मीद है. उन्होंने बारिश प्रभावित फसलों का पंचनामा करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि, पारंपरिक जैविक अनाज व फलों के संवर्धन की जरुरत है. देशी अनाज में कुपोषण कम करने की शक्ति है, ऐसा भी उन्होंने इस समय कहा.
इस समय विधायक सुलभा खोडके, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाएध्यक्ष संजय खोडके, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष संगीता ठाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भैसे, पूर्व जिप सदस्य वनिता पाल, पूर्व जिप सदस्य श्रीपाल पाल, पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे, सलीम देशमुख आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. भोकर्डी के बाद अजित पवार ने कलमखार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंटी दी. वहां मरीजों व स्वास्थ्य अधिकारियों की समस्या जानी. इसके बाद नारवाटी गांव पहुंचकर कुपोषित बालकों का हाल जाना. धारणी उपविभागीय अधिकारी सभागृह में एनजीओ के साथ बैठक लेकर कुपोषण, बाल व माता मृत्यु के बारे में जानकारी ली. इस सभा में एड. बंड्या साने, अर्जुन पवार, पद्मश्री डॉ. रवि कोल्हे, यशवंत मोहोड, कासदेकर ने मेलघाट में कुपोषण और उसपर उपाययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की. रोजगार के लिए मेलघाट से स्थलांतरण, मेलघाट में नौकरी करने वाले डॉक्टरों को पीजी करने के लिए अवसर देने, बालविवाह पर प्रतिबंध लगाने, रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने, परिवार नियोजन व कृषि विकास के लिए एनजीओ ने विशेष जोर दिया. इस सभा में प्रोजेक्ट अधिकारी सावन कुमार, एसडीपीओ गोहर हसन, पूर्व विधायक पाटले गुरुजी, पूर्व विधायक केवलराम काले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button