11 करोड का प्रेशर नहीं, विराट के साथ खेलने का मौका मिलने की खुशी
आरसीबी हेतु चुने गए क्रिकेटर जीतेश शर्मा का कथन
अमरावती/दि.5- आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर बंगलुरु यानी आरसीबी की टीम ने अमरावती से वास्ता रखनेवाले युवा क्रिकेटर जीतेश शर्मा को 11 करोड रुपए की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया. जिसे लेकर विकेट किपर और बल्लेबाज रहनेवाले जीतेश शर्मा का कहना रहा कि, दिग्गजों का समावेश रहनेवाली टीम में उंची बोली पर खुद को स्थान मिलने का उन पर कोई प्रेशर नहीं है. बल्कि उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि, उन्हें विराट कोहली जैसे महान खिलाडी के साथ खेलने का मौका मिलनेवाला है. जिससे उनके खेल का स्तर उंचा उठेगा.
बता दें कि, जीतेश शर्मा ने आईपीएल में पांचवें से सातवें स्थान पर 160 के औसत से 36 में से 30 मैचो में बल्लेबाजी की है. जीतेश शर्मा ने इससे पहले वर्ष 2022 से 2024 के दौरान पंजाब किंग्ज-11 की टीम के जरिए आईपीएल टुर्नामेंट में हिस्सा लिया था और पिछले सीजन में सैम करण की गैरहाजिरी में उन्होंने कुछ मैचो के लिए अपनी टीम का नेतृत्व भी किया. इस बार भी पंजाब की टीम ने जीतेश शर्मा के नाम पर बोली लगाई थी. लेकिन बंगलुरु की टीम ने अपने बजट में से 10 फीसद रकम अकेले जीतेश शर्मा पर खर्च की और अब जीतेश शर्मा को आरसीबी की टीम ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर भूमिका निभानी होगी.
अपने आरसीबी की टीम में अपने इस चयन को लेकर जीतेश शर्मा का कहना रहा कि, 11 करोड रुपए की बोली पर चयन होने से ज्यादा खुशी उन्हें इस बात है कि, उन्हें विराट कोहली जैसे महान खिलाडी के साथ खेलने और उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और वे विराट कोहली से यह सीखने का प्रयास करेंगे कि, इतने साल तक मैदान पर रहने के बावजूद विराट कोहली खुद को कितने उत्साही व ताजातरीन कैसे रखते है.
* जीतेश शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन
मैच – 40
रन – 730
औसत – 22.81
स्ट्राईक रेट – 151.13
हाफ सेंचूरी – 00
कैच – 25
यष्टिचीत – 4