बारिश नदारद, वर्हाड पर अकाल का साया
अमरावती, अकोला, वाशिम व बुलढाणा में अत्यल्प वर्षा
अमरावती /दि.26– इस समय बारिश का मौसम आधे से अधिक बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में अब तक अपेक्षित व औसत बारिश नहीं हुई है. ऐसे में यदि आगामी सवा माह के दौरान भी इसी तरह से अत्यल्प वर्षा होती है, तो विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, अकोला, बुलढाणा व वाशिम जिलों पर अकाल का साया मंडराने का पूरा खतरा दिखाई दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश की शुरुआत काफी जोरदार व दमदार हुई थी. परंतु अगस्त माह के अंत तक अपेक्षित बारिश की तुलना में बेहद कम पानी बरसा. साथ ही बारिश द्बारा काफी लंबे अंतराल भी लिए जा रहे है. इसके अलावा आगामी सितंबर माह में भी जोरदार व मूसलाधार बारिश होने की फिलहाल संभावना नहीं दिखाई दे रही. जिसके चलते इस बार औसत की तुलना में कम पानी बरसने का अनुमान है. हालांकि विदर्भ क्षेत्र के भंडारा, चंद्रपुर, यवतमाल व गडचिरोली जिलों में अब तक काफी समाधानकारक बारिश हुई है. परंतु वर्हाड प्रांत का हिस्सा रहने वाले अमरावती, अकोला, बुलढाणा व वाशिम जिलों में अपेक्षा से बेहद कम पानी बरसा है. साथ ही कई स्थानों पर जलसंग्रहण प्रकल्पों में भी शत-प्रतिशत जल भराव नहीं हुआ है. ऐसे में यदि सितंबर माह में बारिश का अनुशेष दूर नहीं होता है, तो आगामी रबी फसलों की सिंचाई पर इसका सीधा असर पडेगा. साथ ही आगामी गर्मी के मौसम में जलकिल्लत की समस्या भी पैदा हो सकती है.