मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में वर्ष 2022 के दिसंबर माह का रिकॉर्ड नहीं
मनमाने तरीके से चलता है कामकाज
* वैद्यकीय अधिकारी रहते है हमेशा नदारद
अमरावती/दि.17- स्थानीय मनपा का जन्म-मृत्यु विभाग ऐसा है जहां नागरिकों की पूरा दिन भीड लगी रहती है. वह दाखिले के लिए लंबी कतारोें में खडे रहते है. मृत्यु दाखिले के लिए शहर के नागरिकों को चक्कर काटने पडते है. इस विभाग का कामकाज मनमाने तरीके से चलता है. नववर्ष की शुरुआत होने को एक पखवाडा बितने के बावजूद इस विभाग के पास वर्ष 2022 के दिसंबर माह का अब तक रिकॉर्ड अपडेट नहीं है. साथ ही वैद्यकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले हमेशा ही कार्यालय में नदारद दिखाई देते है.
मनपा क्षेत्र में रहनेवाले नागरिकों के जन्म-मृत्यु का दाखिला मनपा से मिलता है. मृतकों के रिश्तेदारों को मृत्यु के दाखिले की विभिन्न काम के लिए आवश्यकता रहती है. इस कारण हर दिन मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में नागरिकों की दाखिले के लिए भीड लगी रहती है. लेकिन मनपा का यह जन्म-मृत्यु विभाग तीसरी मंजिल पर रहने से नागरिकों को इस विभाग में पहुंचने के लिए सिढियां चढकर जाने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह इस विभाग में पहुंचने पर संबंधित अधिकारी नहीं मिल पाते और मिले भी तो उन्हें उसी दिन दाखिला नहीं मिल पाता. इस कारण यह वरिष्ठ नागरिक इस विभाग में आने के बाद काम न होने पर हताश होकर अधिकारियों को कोसते हुए चले जाते है. वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों को होनेवाली इस परेशानी को देखते हुए मनपा प्रशासन व्दारा जन्म-मृत्यु विभाग का यह कक्ष ग्राउंड फ्लोअर पर कार्यरत करने की नितांत आवश्यकता है. इसके अलावा इस विभाग में दिसंबर 2022 का रिकॉर्ड भी अपडेट नहीं है. यहां के वैद्यकीय चिकित्सक अधिकारी डॉ. विशाल काले हमेशा ही कार्यालय में अनुपस्थित दिखाई देते है. उनका कक्ष हमेशा ही बाहर से बंद रहता है. इसके अलावा इस विभाग के अन्य अधिकारी दोपहर के समय कार्यालय में मौजूद नहीं रहते. कर्मचारियों से पूछने पर वह बताते है कि साहब अथवा मेडम का लंच टाइम है. वह 4 बजे के बाद ही मिल सकेंगे. जबकि नियम यह है कि अधिकारी सुबह 10 बजे कार्यालय में आने के बाद वह शाम 5.30 बजे ही कार्यालय से घर जा सकते है. लेकिन मनपा के इस विभाग का कामकाज मनमाना है. इस विभाग में अभी तक दिसंबर 2022 के मृत्यु का रिकॉर्ड अपडेट नहीं है. तीन दिन से चक्कर काटने के बाद इस विभाग व्दारा वर्ष 2022 की आंकडेवारी दिसंबर माह को छोडकर दी गई. इस आंकडेवारी के मुताबिक 1 जनवरी से 30 नवंबर 2022 तक मनपा क्षेत्र में कुल 6504 मृत्यु दर्ज है. इसमें 3509 पुरुष और 2995 महिलाओं का समावेश है.
* 3 वर्ष में 21034 मृत्यु
अमरावती मनपा क्षेत्र में वर्ष 2020 से 30 नवंबर 2022 तक इन 3 वर्षो में कुल 21034 मृत्यु होने की बात जन्म-मृत्यु विभाग में दर्ज है. जिसमें वर्ष 2020 में सर्वाधिक 7356 मृत्यु दर्ज हुई है. इसके अलावा वर्ष 2021 में 7174 और वर्ष 2022 के 30 नवंबर तक 6504 मृत्यु दर्ज है.
वर्ष निहाय मृत्यु
वर्ष पुरुष महिला कुल
2020 4117 3239 7356
2021 4387 3495 7174
2022 3509 2995 6504
आंकडे मृत्यु के (वर्ष 2022 माह निहाय)
महिना पुरुष महिला कुल
जनवरी 359 380 739
फरवरी 379 272 651
मार्च 261 232 493
अप्रैल 259 223 482
मई 240 378 618
जून 244 171 415
जुलाई 380 250 630
अगस्त 340 275 615
सितंबर 342 270 612
अक्तूबर 396 294 690
नवंबर 309 250 559
दिसंबर — — —
कुल 3509 2995 6504