अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के वॉटसअप शिकायत नंबर पर नो रिस्पॉन्स

24 घंटे के भीतर शिकायत निवारण का दावा फेल

अमरावती/ दि.9– महानगपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टिकर ने मनपा व्दारा विशेष रुप से विकसित वॉटसअप चॅट बॉक्स अप्लिकेशन का उद्घाटन कर लोगों से वॉटसअप नंबर पर शिकायतें करने व संबंधित शिकायतों के फोटो अपलोड करने की अपील की. 24 घंटों के भीतर संबंधित शिकायतों का निराकरण करने का दावा भी किया. लेकिन यह दावा फेल रहने की बात उजागर हुई है. मनपा के वॉटसअप शिकायत नंबर पर शिकायत दर्ज करने के बाद कोई रिस्पॉन्स ही नहीं मिल रहा. यह शिकायत सक्करसाथ निवासी गोविंद दायमा ने आयुक्त को दिए निवेदन में की है.
गोविंद दायमा ने महानगरपालिका व्दारा जारी वॉटसअप शिकायत नंबर पर सक्करसाथ चौक परिसर में सफाई ठेकेदार व्दारा हो रही लापरवाही, क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के ढेर, मजबूरन व्यापारियों को लगाना पड रहा झाडू आदि जानकारी शिकायत के साथ दर्ज की थी. संबंधित फोटोज भी अपलोड किए गए थे. लेकिन उस पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पायी है. जिससे मनपा का यह ऑनलाइन शिकायत कक्ष काम नहीं कर रहा है यही उजागर होता है. इस ओर आयुक्त ध्यान दें अन्यथा लोगों को फिर से अपनी शिकायतें लेकर प्रत्यक्ष रुप में मनपा में आना पडेगा ऐसा दायमा ने अपनी शिकायत में कहा.

Related Articles

Back to top button