रेतघाट नीलामी को रिस्पांस नहीं, एक्सटेंशन की संभावना
अमरावती/दि.6 – जिले में रेतघाट नीलामी की प्रक्रिया लगभग 15 माह बाद शुरु तो हुई, लेकिन इसे अपेक्षित रिस्पांस नहीं मिला है, जिसके चलते निविदा प्रक्रिया को एक्सटेंशन देने की प्रबल संभावना है. रेतघाट के लिए निविदा दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी थी. इसके बाद तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार की शाम निविदाएं खोली गई. उपजिलाधीश रामदास सिद्धभट्टी ने बताया कि, 15 घाटों के लिए केवल 8 टेंडर प्राप्त हुई हैं. जिसमें एक घाट के लिए एक ही टेंडर आने से स्पर्धात्मक प्रक्रिया नहीं हुई है. जिलाधीश के सामने यह वस्तुस्थिति रखी जाएगी, जिसके बाद वे ही निर्णय लेंगे.
लगभग सवा साल से जिले के रेतघाटों की नीलामी नहीं हुई हैं, जिससे सरकार का करोडों के राजस्व से हाथ धोना पडा. अब जाकर यह प्रक्रिया शुरु हुई. लेकिन प्रतिसाद नहीं होने से यह प्रक्रिया भी खटाई में पडती दिख रही है. जिले की 4 तहसीलों के 15 रेतघाटों से 40 हजार 600 ब्रास रेती के लिए 10,34,100 रुपए अपसेट प्राइज तय किया गया था.