अमरावती

6 माह से ना चावल, ना दाल!

अमरावती/दि.10 – विद्यार्थियों को आगामी 15 मार्च से शालेय पोषण आहार योजना अंतर्गत पकाई हुई खिचडी दी जाएगी. कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद थे. जिसके कारण यह योजना बंद थी. पिछले कुछ माह से स्कूल में पात्र विद्यार्थियों को सुखा पोषण आहार दिया जा रहा था. मगर अब कोरोना के नियमों का पालन कर यह खिचडी विद्यार्थियों के लिए पकाई जाएगी.
शालेय पोषण आहार योजना अंतर्गत आगामी 15 मार्च से पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को पकी हुई खिचडी मिलेगी. इससे पहले याने फरवरी तक आहार विद्यार्थियों को पैकिंग के रुप में दिया गया. कोरोना काल में स्कूल बंद थे. आपूर्तिकर्ता का चयन नहीं किया गया, जिसके कारण विद्यार्थियों कोे पोषण आहार नहीं मिला. इसके बाद अगस्त 2021 से फरवरी 2022 तक सात माह के लिए 154 दिन का पोषण आहार विद्यार्थियों को पैकिंग के रुप में दिया गया और 15 मार्च से विद्यार्थियों को पके हुए पोषण आहार के रुप में खिचडी दी जाएगी, इसके लिए शिक्षा विभाग ने नियोजन किया गया है. जिले में 2 हजार 390 स्कूलेंं है. जिसमें 2 लाख 35 हजार 831 विद्यार्थी बताये गए है.

ऐसा मिलता है अनाज

अनाज     1 ली से 5 वीं      6वीं से 8वीं
चावल         100 ग्राम           150 ग्राम
मुंग           28.04 ग्राम       42.06 ग्राम
चना          28.05 ग्राम       42.08 ग्राम

Related Articles

Back to top button