रास्ते के काम में किया गया था भ्रष्टाचार
दलदल युक्त रोड पर चलने के लिए विवश
आये दिन हो रहे सडक हादसे, गुस्से में नागरिक
धारणी-/ दि.27 तहसील के रानीगांव जिला परिषद सर्कल, सावलीखेडा पंचायत समिति व पांढरी तुकईखेड वासियों के लिए एकमात्र रास्ता है. परंतु इस रास्ते के काम में तत्कालीन जिप सदस्य के काल में भ्रष्टाचार किया, जिसके कारण पूरा रास्ता दलदल युक्त है. वाहन चालक मजबूरी में यहां से आवागमन करते है. इससे आये दिन सडक दुर्घटनाएं हो रही है. इससे दोनों गांववासी काफी गुस्से में है. गांववासियों ने ‘जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं’ इस घोषवाक्य के साथ सडक का निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो, आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे, ऐसी स्पष्ट घोषणा की है.
बता दें कि, धारणी तहसील के रानीगांव जिला परिषद सर्कल के सावलीखेडा पंचायत समिति वासियों के लिए यहां से 2 किलोमीटर मध्यप्रदेश के पांढरी तुकईखेड एकमात्र साप्ताहिक बाजार है. यहां करीब 6 से 7 वर्ष पहले तत्कालीन जिप सदस्य के कार्यकाल में डामर का रोड बनाया गया था, परंतु पहले ही बारिश में पूरा रास्ता उखडकर बह गया. इसके बाद तब से यहां दिखावे के लिए मुरुम डाली जाती है और निधि के रुपए से अपने जेब गरम किये जा रहे है. जिसके कारण यह रास्ता पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गया है. रास्ते में जगह-जगह बडे-बडे गड्ढे है और उन गड्ढों में दलदल भरा होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढा समझ नहीं आता, जिसके कारण आये दिन इस मार्ग पर सडक हादसे हो रहे है. रास्तों पर तुकईखेड में बाजार के दिन इस रास्ते पर अधिकांश सडक दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. यहां के विद्यार्थी कानापुर स्थित कान्वेंट स्कूल में पढने जाते है, मगर बच्चों के सामने भी वहीं समस्या निर्माण हुई है. कभी भी इस मार्ग पर बडी दुर्घटना होकर अनहोनी होने की संभावना है. गांववासियों ने कई बार सडक निर्माण के लिए विनंती की, ज्ञापन सौंपे, मगर उनकी सुनने वाला कोई वाली नहीं, इसपर गुस्से में आये गांववासियों ने अब जब तक सडक का निर्माण नहीं होता, तब तक वे वोट नहीं डालेंगे, ऐसा निर्णय लिया. गांववासियों ने कहा है कि, आगामी चुनाव में संबंधितों को निश्चित ही सबक सिखायेंगे.