अमरावती/दि.23 – दीपावली के कारण रेल्वे यात्रियों की संख्या बढ़ी है. उस पर ऐन समय में दिक्कत न हो, इसके लिए अनेकों ने पहले से ही आरक्षण कर रखा है. परिणामस्वरुप अब बडनेरा स्टेशन से जाने वाली पुणे-नागपुर, दानापुर, आजादहिंद, गीतांजली, पवन एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस इन 10 गाड़ियों को नो-रुम होकर कन्फर्म आरक्षित टिकट मिलना बंद हो गया है. अन्य गाड़ियों की भी प्रतीक्षा सूची 100 से 261 तक पहुंचने से ऐन समय पर यात्रियों के लिए बाहर निकलने वालों के लिए अब सिर्फ तत्काल टिकट का पर्याय शेष है.
दिवाली, छट पूजा के लिए मुंबई में कामधंदा, व्यवसाय निमित्त आये हजारों यात्री उत्तर की तरफ उनके राज्यों में वापस लौटते हैं. बावजूद इसके अनेक लोग पर्यटन, व्यवसाय निमित्त यात्रा करते हैं. इस कारण रेल्वे गाड़ियों में काफी भीड़ होती है. दो वर्षों से कोरोना के कारण यह भीड़ कम थी. लेकिन इस बार कोरोना संसर्ग पर काफी पैमाने पर नियंत्रण आने से दिवाली पहले के समान ही धूमधाम से मनाई जाने का वातावरण दिखाई दे रहा है. जिसके चलते रेल्वे यात्रियों की संख्या अभी से बढ़ गई है. फिलहाल बडनेरा से दौड़ने वाली यात्री गाड़ियों में नो-रुम की स्थिति है.