अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में 2 लाख हेक्टेअर क्षेत्र के संतरो को राजाश्रय नहीं ?

अमरावती /दि. 5– खट्टे-मीठे और स्वादिष्ट स्वाद से सबको आकर्षित करनेवाला नागपुरी संतरा फिलहाल मिट्टीमोल हो गया है. भाव गिरने से व्यापारी भटक भी नहीं रहे है. स्थानीय बाजारपेठ में तेजी न रहने से आंबियाबहार के 30 प्रतिशत फल पेडों पर ही है और इन फलो की अवधि समाप्त हो गई है. संतरे को राजाश्रय, प्रोत्साहन और निर्यात निती न रहने से उत्पादकों को परेशानी हो रही है. राज्य में 2 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में संतरा उत्पादन होता है. इनमें से 90 प्रतिशत उत्पादन अमरावती और नागपुर जिले में होता है.

Related Articles

Back to top button