अमरावती

नांदगांव पेठ से वेलकम पाँईट तक स्पीड प्रतिबंधक बोर्ड नहीं

मनसे ने पुलिस उपायुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने बाबत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पुलिस उपायुक्त साली को निवेदन सौंपा गया. पिछले कुछ दिनों से अमरावतीवासी जनता के मन में यातायात व्यवस्था व प्रशासन की कार्रवाई बाबत भारी असंतोष निर्माण हुआ है.
शहर में पंचवटी से इर्विन, नांदगांव पेठ से वेलकम पाँईट आदि मुख्य जगहों पर स्पीड प्रतिबंधक बोर्ड नहीं लगाया गया. जिससे जनता को जो ऑनलाइन जुर्माना दिया जाता है, उस बाबत जनता की मन की भूमिका मनसे की ओर से रखी गई. इस बारे में निवेदन सौंपा गया. जिसपर उपायुक्त ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए मनपा व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को सूचित कर तत्काल हल निकालने का आश्वासन दिया. इस समय महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, बडनेरा अध्यक्ष गौरव बांते, पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष भूषण फरतोडे, धिरज तायडे, रावेल गिरी, मनविसे अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, निखिल बिजवे, सचिन बावनेर, राजेश धोटे, गौरव कडू, नितेश शर्मा, मनीष दीक्षित, सूरज बरडे, मयंक तंबुसकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button