अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उन’ उत्पातियों काअब तक नहीं चला कोई पता

दिनेश बूब के पिता की कार के साथ की थी तोडफोड

* खुद सीपी रेड्डी मामले की जांच को लेकर गंभीर
* डीसीपी शिंदे व एसीपी बचाटे लगे है मामले की जांच में
* कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, फूटेज क्लीयर नहीं
अमरावती/दि.23 – विगत 16 मई की रात स्थानीय सहकार भवन के सामने फ्लॉय ओवर के नीचे पार्किंग में खडी पूर्व पार्षद दिनेश बूब के दिवंगत पिता की कार के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने तोडफोड की थी और कार के सभी शिशों को तोड दिया था. यह पूरा वाकया पास ही स्थित दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि, वे युवक कौन थे तथा उन्होंने किस वजह के चलते दिनेश बूब के पिता की कार के साथ तोडफोड की थी. जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच को लेकर खुद शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी काफी गंभीर है और उनके मार्गदर्शन के तहत पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के दोनों यूनिट तथा सिटी कोतवाली व राजापेठ थाने के डीबी पथक जांच में जुटे हुए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 16 मई की रात घटित घटना के बाद पुलिस ने पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाल डाले. जिसमें से कई फूटेज में दोनों आरोपी युवक दुपहिया वाहनों पर जाते हुए दिखाई दिये. लेकिन दोनों ने अपने चेहरे पर दुपट्टा बांध रखा था. साथ ही रात का समय रहने के चलते फूटेज भी क्लीयर नहीं है. उसकी वजह से आरोपी युवकों की पहचान करने में काफी मुश्किलें आ रही है. हालांकि पुलिस को अपने मुखबीरों के जरिए कुछ सुराग मिले है. जिसके चलते पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे आज सुबह से ही अपने साथ 5 लोगों की टीम लेकर काम पर लगे हुए है. वहीं दूसरी ओर सीपी रेड्डी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश जारी कर रखा है.

Related Articles

Back to top button